RLD's Dalit Nyay Yatra: बागपत पहुंची आरएलडी की 'दलित न्याय यात्रा', आगरा में होगा समापन
ABP News
RLD's Dalit Nyay Yatra: आरएलडी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कन्नोजिया की अगुवाई में दलित न्याय यात्रा बागपत पहुंच गई है. इसका समापन आगरा में नौ अक्टूबर को किया जाएगा.
RLD's Dalit Nyay Yatra: आरएलडी की 'दलित न्याय यात्रा' मंगलवार को बागपत के मवीकलां, काठा, बागपत, सरूरपुर, बड़ौली गांव पहुंची. यात्रा में शामिल आरएलडी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कन्नोजिया ने पीड़ित लोगों के अलावा अन्य लोगों से मिले. उनके साथ दुख साझा करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में आरएलडी का साथ दें, चूंकि इस सरकार में दलित और पिछड़ों को न्याय नहीं मिल रहा है. दलितों का अपमान हो रहा है और इसका बदला चुनाव में लेना होगा. आज चारों ओर गुजरात के लोग महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हो रहे हैं. दलितों को जागरूक होने का आह्वान किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भी आह्वान किया. सरकार ना हीं किसानों का भला कर रही है न युवाओं का. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. आरएलडी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कन्नोजिया का कहना है कि 'आरएलडी की दलित न्याय यात्रा सात तारीख से शुरू हुई है, जो सहारनपुर से शुरू होकर आगरा की ओर जा रही है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रदेश के अंदर लगातार दलित, पिछड़ों, आदिवासियों आदि युवाओं और बेरोजगारों पर अत्याचार हो रहे हैं.'More Related News