Relationship Tips: पार्टनर के साथ बढ़ानी है शादी की बात? ये टिप्स आएंगे काम
ABP News
Relationship Advice: शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इस पर बात करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. कुछ खास तरीकों से आप इस मुश्किल काम को आसान बना सकते हैं.
Relationship Tips in Hindi: रिलेशनशिप में ऐसा वक्त भी आता है जब कपल (Couple) रिश्ते को एक नया नाम देना चाहते हैं. हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होता है. घर पर बात करने से पहले बॉयफ्रेंड (Boyfriend)या गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को कई बार आपस में ही शादी की बात करने को लेकर हिचक महसूस होती है. डेटिंग (Dating) करने और शादी करने में बहुत बड़ा फर्क होता है. शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इस पर बात करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. कुछ खास तरीकों से आप इस मुश्किल काम को आसान बना सकते हैं.
बातों-बातों में कहें दिल की बात- पार्टनर को डायरेक्ट बोलने से अच्छा है कि आप पहले बातों-बातों में उन्हे इस बात हिंट (Hint) दें कि अब आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के मूड में हैं. बातों में उन्हें महसूस कराएं कि आप उन्हें इतना पसंद करने लगे हैं अब आप उनके साथ अपना फ्यूचर (Future) देख रहे हैं. पार्टनर के दिल का हाल जानने के बाद आप उस हिसाब से शादी की बात कर सकते हैं.