Relationship Tips: क्या आपका पार्टनर आपको हर समय नीचा या कमतर महसूस कराता है, अपने डोमिनेटिंग पति को इस तरह हैंडल करें
ABP News
Dominating Partner: अगर आपका पार्टनर डोमिनेटिंग है और आपको ये पसंद नहीं है, तो घुटन महसूस करने की बजाय इस मुद्दे पर बात करें या फिर किसी काउंसलर की मदद लें.
Manage a Dominating Personality: कोई भी रिश्ता तभी लंबा चल पाता है जब उसमें प्यार, सम्मान और स्वतंत्रता हो, लेकिन कई बार प्यार या रिश्ते के नाम पर हम अपने पार्टनर को ही डोमिनेट करने लगते हैं. कुछ लोगों का स्वभाव शुरू से ही ऐसा होता है, तो वहीं कुछ लोग अलग-अलग परिस्थितियों की वजह से भी बदल जाते हैं. अगर पति पत्नी के बीच विश्वास की कमी है तो भी रिश्ते में डोमिनेशन आ जाता है. हमारे समाज में पुरुषों में ये डोमिनेट करने की सोच अभी भी है. हालांकि समय के साथ काफी परिवर्तन आया है. दरअसल पार्टनर में किसी एक का डोमिनेट करना गलत नहीं है जब तक आपको इस चीज से कोई परेशानी नहीं हो. आपको ये स्वभाव भावनात्मक, मानसिक या शारीरिक रुप से हर्ट नहीं कर रहा तो दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के ऐसे स्वभाव से घुटन, मानसिक तनाव या फ्रीडम में कमी महसूस करते हैं तो ये गलत है. आप इन बातों से समझ सकते हैं कि आपका पार्टनर कहीं आपको जरुरत से ज्यादा डोमिनेट तो नहीं कर रहा है.
1- आपको कम या नीचा दिखाए- अगर आपका पार्टनर आपको हर समय कमतर महसूस कराता है या नीचा दिखाने की कोशिश करता है तो ये आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है. किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए बराबरी और सम्मान बहुत जरूरी है. आपकी सोच और विचारों को हमेशा सम्मान मिलना चाहिए. अगर आपका पार्टनर ऐसा नहीं करता तो उनकी इस आदत को बदलने की कोशिश करें.