Re-opening Of Schools: देशभर में आज से खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, जानें किन राज्यों ने लिया है फैसला
ABP News
Re-opening Of Colleges: राजस्थान सरकार के बाद हरियाणा सरकार ने भी कक्षा 10वीं के ऊपर की सभी कक्षाओं को आज से ऑफलाइन मोड में संचालित करने का फैसला किया है.
Re-opening Of Schools: देशभर में घटते कोविड-19 मामलों को देखते हुये राज्य सरकार ने लंबे समय से बंद पड़े स्कूल और कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया है. राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को कोरोना के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक 1 फरवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल जबकि 10 फरवरी से 6 से 9वीं के लिए प्रदेश भर में स्कूल खोल दिये जायेंगे. जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन क्लास का विकल्प बना रहेगा.
इसके अलावा राज्य में बाजार, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा सभी तरह की सभाओं के लिए लोगों की अधिकतम संख्या 100 तक रहेगी.