RAS Exam Success Story: इन 3 बेटियों ने अफसर बन रचा इतिहास, किया इन मुश्किलों का सामना
Zee News
RAS Exam 2018 का रिजल्ट आया तो इसी के साथ सफलता की कई कहानियां भी सामने आईं, जो हौसला बढ़ाने वाली हैं. टॉपर मुक्ता की सफलता बताती है कि अगर लक्ष्य तय हो तो उसे पाने में उम्र और शादी बाधा नहीं बनती है.
जयपुर: आपने आज से पहले पूरे मनोयोग से सड़कों की सफाई करने वाले कर्मचारियों को देखा होगा, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि सड़कों को साफ करने वाला कर्मचारी अपनी मेहनत और लगन से बड़ा अधिकारी बन गया हो. राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS) की परीक्षा में जोधपुर की आशा कंडारा की सफलता ने बहुत सी महिलाओं को प्रेरणा दी है. आशा ने पति से तलाक के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. बच्चों की परवरिश के लिए सफाई कर्मचारी की नौकरी की और जी तोड़ मेहनत करके आरएएस परीक्षा में सफलता भी हासिल कर ली. जोधपुर की सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली सफाई कर्मचारी आशा की आंखों में आज सफलता की चमक है. जोधपुर नगर निगम के दफ्तर में आज खुद महापौर उनका सम्मान कर रही हैं. जिन अधिकारियों और ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के सामने शायद आशा को कभी खड़े होने का मौका न मिला हो आज वो आशा के साथ बैठकर गर्व महसूस कर रहे हैं. मुसीबतें, अभाव और कठिन परिस्थितियां जिन्हें तोड़ नहीं पाती, वो ही ऐसे सम्मान के हकदार होते हैं.More Related News