Ranji Trophy: BCCI ने रणजी ट्रॉफी अगले साल आयोजित करने का किया फैसला, 20 सितंबर से शुरू होगा घरेलू क्रिकेट सीजन
ABP News
कोरोना की वजह से पिछले साल भी रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सका था. अब बीसीसीआई ने इसे अगले साल जनवरी से आयोजित कराने का फैसला लिया है.
Ranji Trophy Dates: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन अगले साल करने का फैसला किया है. बीसीसीआई के मुताबिक नए घरेलू सीजन की शुरुआत महिला अंडर-19 वनडे और पुरुष अंडर-19 विनू मनकाड ट्रॉफी के साथ 20 सितंबर से होगी. इन दोनों टूर्नामेंटों का आयोजन पिछले साल महामारी के कारण नहीं हुआ था. इस बार इनका आयोजन 20 सितंबर से 19 अक्टूबर तक होगा और यह 29 दिनों तक चलेगा. रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी पिछले साल नहीं हुआ था और बीसीसीआई ने कहा कि वह भारत सरकार और राज्य संघों के साथ करीब से काम कर रहा है. रणजी ट्रॉफी का आयोजन पांच जनवरी 2022 से 20 मार्च 2022 तक होगा.More Related News