Ram Charan की मेकअप आर्टिस्ट ने पहले Shah Rukh Khan को किया टारगेट! अब पूरी इंडस्ट्री से नाराज, कहा ये
AajTak
जेबा यहीं पर नहीं रुकीं और उन्होंने मुंबई की पूरी इंडस्ट्री को कटघरे में खड़ा कर दिया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने साउथ की इंडस्ट्रीज को इशारा करते हुए यहां तक कह दिया कि उन्हें 'अगली बार से नॉर्थ इंडियन आर्टिस्ट्स को नहीं, साउथ वालों को ही काम देना सीखना चाहिए.'
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार खान्स का स्टेज पर एक साथ आना एक कमाल का मोमेंट था. शाहरुख, सलमान और आमिर ने स्टेज पर खूब माहौल जमाया और RRR फिल्म के गाने 'नाटु नाटु' पर आइकॉनिक डांस स्टेप परफॉर्म किए. शाहरुख ने स्टेज से RRR स्टार राम चरण को भी बुलाया और उनके साथ भी स्टेज पर मस्ती की. सबकुछ मजे में चल रहा था, लेकिन अब शाहरुख का राम चरण को बुलाने का अंदाज सवालों के घेरे में है.
अंबानी परिवार के ग्रैंड फंक्शन से सामने आए वीडियोज में शाहरुख, राम चरण को स्टेज पर बुलाते नजर आ रहे हैं. तेलुगू इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक राम चरण को बुलाने के लिए शाहरुख तेलुगू बोलने की नकल करते नजर आ रहे है और उनकी इस बात ने साउथ में बहुत लोगों को नाराज कर दिया है.
शाहरुख की बात से भड़का राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट का गुस्सा राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने सोशल मीडिया पर शाहरुख की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई. उन्होंने इवेंट से सामने आए एक वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लिखा, 'मैं शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हूं लेकिन जिस तरह उन्होंने राम चरण को स्टेज पर बुलाया, वो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.' जेबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'इडली वड़ा सांभर राम चरण कहा है तू??' इसके बाद मैं उठकर बाहर आ गई. राम चरण जैसे स्टार के लिए ये बहुत अपमानजनक है.'
जेबा की नाराजगी यहीं पर नहीं रुकी और उन्होंने इसके लिए मुंबई की पूरी इंडस्ट्री को कटघरे में खड़ा कर दिया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने साउथ की इंडस्ट्रीज को इशारा करते हुए यहां तक कह दिया कि उन्हें 'अगली बार से नॉर्थ इंडियन आर्टिस्ट्स को नहीं, साउथ वालों को ही काम देना सीखना चाहिए.'
मुंबई इंडस्ट्री पर उठाया सवाल जेबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा कि साउथ इंडस्ट्री से आने के नाते उन्हें ये देखकर बहुत दुख होता है कि सभी साउथ इंडियन स्टार्स और आर्टिस्ट वगैरह को वो सम्मान नहीं दिया जाता, जो वो डिजर्व करते हैं. उन्होंने लिखा, 'ये फनी है कि कैसे सबलोग हमें कम पे करना चाहते हैं क्योंकि हम साउथ इंडिया से हैं जबकि वो दिल्ली या मुंबई बेस्ड आर्टिस्ट को इसका तीन गुना देने के लिए आराम से तैयार हो जाते हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि मुंबई से 'सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट्स' को बुलाने का ट्रेंड, हैदराबाद में नए आर्टिस्ट्स का पूरा बिजनेस खा रहा है. जेबा ने लिखा कि उन्हें ऐसी कई लड़कियों के मैसेज आते हैं जो इंडिया, न्यू यॉर्क और टेक्सास के मेकअप स्कूल्स से ग्रेजुएट होकर आती हैं मगर उन्हें काम नहीं मिलता. 'सच कहूं तो मुंबई से आने वाला कोई आर्टिस्ट भी उतना ही अच्छा होगा, जितना यहां सेलेब्स के साथ काम करने वाला एक आर्टिस्ट होता है. अगर आप उनके प्रोफाइल देखें या करीब से देखें तो आपको समझ आएगा कि वो भी बराबर ही हैं. मुझे उम्मीद है कि इस बार हम साउथ इंडियन्स को काम देना सीख लेंगे न कि नॉर्थ इंडियन्स को (और ये अनपॉपुलर ओपिनियन है.'
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.