Rakesh Tikait की धमकी, 26 नवंबर तक नहीं मानी बात तो पक्की किलेबंदी के साथ करेंगे Delhi Border की तरफ कूच
ABP News
Rakesh Tikait: किसान महापंचायत (Farmers Mahapanchayat) में सभा को संबोधित करने राकेश टिकैत ने किसानों को अमेरिका के किसानों की बातें सुनाई
Farmers Protest: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन लगभग साल भर से सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. बीते एक सालों से किसानों ने राजधानी दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर की सड़कों पर लगे तंबुओं और ट्रॉलियों को अपना घर बना लिया है. सालों से चल रहे इस विरोध प्रदर्शन को भारत का सबसे बड़ा और लंबा किसान आंदोलन कहा जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा वो किसानों के आंदोलन को तबतक जारी रखेंगे जबतक केंद्र उनके समस्या का समाधान नहीं कर देती.
उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, "केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है, उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आंदोलन स्थल पर तंबूओं को मजबूत करेगा."