Rajya Sabha Bypolls: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, एल मुरुगन और TMC की सुष्मिता देव राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
ABP News
Rajya Sabha Bypolls: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल असम से, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन मध्य प्रदेश से तो वहीं टीएमसी की सुष्मिता देव पश्चिम बंगाल से राज्य सभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं.
Rajya Sabha Bypolls: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal), केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) और तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव (Sushmita Dev) को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सोमवार को असम से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. असम से इस सीट के लिए सोनोवाल एकमात्र उम्मीदवार थे और नाम वापस लेने के आखिरी दिन निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें संसद के उच्च सदन के लिए निर्वाचित घोषित किया. एल मुरुगन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया. वहीं पिछले महीने कांग्रेस से टीएमसी में शामिल हुईं सुष्मिता देव को पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया.
असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जिस सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, वह असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत डेमरी के उच्च सदन से इस्तीफा देने के कारण खाली हुयी थी. डेमरी ने विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद उच्च सदन से इस्तीफा दिया था.