Rajasthan Covid-19 Crisis: प्रोटोकॉल के बगैर दफनाया कोरोना मरीज का शव, गांव में 21 दिन में 21 मौतें
Zee News
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि गांव में 15 अप्रैल से 5 मई के बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण 4 मौत हुई हैं. अधिकारियों ने कहा कि गांव के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से गुजरात में मौत हुई थी. जिसका शव 21 अप्रैल को खीरवा गांव लाया गया.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Siakr) जिले के खीरवा गांव में बीते 21 दिन में 21 लोगों की मौत हो चुकी है और इसकी शुरुआत कोविड से मरने वाले एक व्यक्ति को कथित तौर पर कोविड प्रोटोकॅाल (Covid-19 Protocol) का पालन किए बिना दफनाने के बाद हुई. हालांकि, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि गांव में 15 अप्रैल से पांच मई के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के कारण केवल चार मौत हुई हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक गांव के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से गुजरात में मौत हो गई थी. उसका शव 21 अप्रैल को खीरवा गांव लाया गया.More Related News