Rajasthan के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, ऐसा रहेगा UP and Uttarkhand का मौसम
Zee News
Weather Forecast Today: पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश से हालात खराब होते जा रहे हैं. लेकिन दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों को अब भी मॉनसून की बारिश का इंतजार है. कुछ राज्यों में आसमानी बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गई है.
नई दिल्ली: देश के कई इलाकों को अब भी मॉनसून की बारिश का का इंतजार है. वहीं पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है और इन इलाकों पर बाढ़ का खतर मंडरा रहा है. उत्तराखंड के कई जिलों में सोमवार को हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं आसमानी बिजली गिरने से यूपी और राजस्थान 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी किया है जिसके तहत राजधानी में आज बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं देश के कई इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी के साथ ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.More Related News