Railway Recruitment 2021: दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के हजारों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
ABP News
इन विभिन्न पदों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं. महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट्स आवेदन के योग्य हैं.
Railway Recruitment 2021: अगर आप रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार इन 3378 पदों पर आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. दक्षिण रेलवे के अप्रेंटिस के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया, तो जल्द ही रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इतने पदों के लिए होगी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे की चार वर्कशॉप में कुल 3378 पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा. कैरिज वर्क्स, पेरंबूर में 936 पद, गोल्डनरॉक वर्कशॉप में 756 पद, सिगनल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप पोदनूर में 1686 पद खाली हैं, जिनके लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है.More Related News