Rahul Dravid और Sourav Ganguly की वो पारी, जिसे देख 9 साल के Jos Buttler ने लिया क्रिकेटर बनने का फैसला
Zee News
इंग्लैंड के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) मौजूदा समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. इसी बीच बटलर ने अपने जीवन का एक बड़ा राज खोला है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) मौजूदा समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. बटलर के आगे दुनियाभर के बेहतरीन गेंदबाज बॉलिंग करने से घबराते हैं. वो लंबे शॉट लगाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इसी बीच बटलर ने अपने जीवन का एक बड़ा राज खोला है. जोस बटलर (Jos Buttler) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है. बटलर ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि क्रिकेट में करियर बनाने के लिए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें काफी हद तक उत्साहित किया था. बटलर ने बताया कि वो जब 9 साल के थे तो 1999 वर्ल्ड कप में इन दोनों दिग्गजों को उन्होंने खेलते हुए देखा था. उस मैच में गांगुली और द्रविड़ ने शतक ने ठोक श्रीलंका को 157 रनों से हराने में मदद की थी.More Related News