Rafale Deal: राफेल डील को लेकर कांग्रेस बीजेपी में जारी है तकरार, जानें- किसने क्या कहा?
ABP News
Rafale Deal News: राफेल डील को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीति तेज हो गई है. इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है तो वहीं कांग्रेस की ओर से भी पलटवार किया गया है.
Rafale Deal: राफेल डील को लेकर एक बार फिर 'रिश्वत का राग' शुरू हो गया है. ऐसे में एक बार फिर सभी के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या राफेल जेट की डील के लिए कमीशन दिया गया? फ्रेंच न्यूज पोर्टल के खुलासे के कांग्रेस इस मामले में घिरती हुई दिखाई दे रही है. लोगों के मन में यह भी सवाल उठने लगा है कि क्या 65 करोड़ की रिश्वत में राफेल जेट की डील हुई थी? मामला सामने आने के बाद डील में शामिल सुशेन गुप्ता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
गोरतलब है कि फ्रांस के न्यूज पोर्टल मीडियापार्ट की ओर से एक दावा किया गया है. इस दावे में कहा गया है कि राफेल की डील करवाने के लिए घूस दी गई थी. पोर्टन ने यह भी कहा है कि साल 2007 से 2012 के बीच इस डील को लेकर रिश्वत दी गई थी.