Quad Summit से पहले भी होगी PM Modi और Biden की मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी बात
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच एक महत्वपूर्ण मुलाकात होने वाली है. क्वाड देशों की बैठक से पहले दोनों नेता कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं. इस बैठक में अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों पर भी चर्चा होगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच क्वाड देशों की बैठक से पहले एक महत्वपूर्ण मीटिंग हो सकती है. इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर बातचीत की उम्मीद है. क्वाड समूह के सदस्य देश (Quad Members) व्हाइट हाउस (White House) में 24 सितंबर को बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में अफगानिस्तान सहित कई विषयों पर चर्चा होनी है.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस (White House) में क्वाड समूह (Quad Group) की बैठक से पहले पीएम मोदी (PM Modi) और जो बाइडेन के बीच चर्चा हो सकती है. रिपोर्ट में वॉशिंगटन और नई दिल्ली के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि पीएम मोदी पहले 23 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ पीएम मोदी मुक्त, खुले, समृद्ध और नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर बात करेंगे.