Purvanchal Expressway: दिल्ली से बिहार जाने वालों की राह होगी और आसान, यहां जानिए कैसे
ABP News
Purvanchal Expressway: यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना तक की यात्रा और आसान हो जाएगी. यहां जानिए कैसे होगा यह सब.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express Way) की शुरूआत करने वाले हैं. उत्तर प्रदेश का यह चौथा एक्सप्रेस वे 340 किमी लंबा है. यह एक्सप्रेस वे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया गांव के पास खत्म होगा. यह लखनऊ से शुरू होकर सुलतानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बाराबंकी, अमेठी, मऊ और बलिया जिले से होते हुए गाजीपुर तक जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर में रह रहे बिहार के लोगों को बिहार (Bihar) जाने का एक और रास्ता मिल जाएगा. इससे उनके समय और पैसे की बचत होगी.
कहां से कहां तक जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ से गाजीपुर तक बना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे छह लेन का है. इसकी कुल लंबाई करीब 340 किमी है. उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण परियोजना 16 नवंबर से जनता के लिए खोल दी जाएगी. इसके निर्माण पर 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. यह एक्सप्रेस वे गाजीपुर के हैदरिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर खत्म होगा. यह राजमार्ग उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ता है. हैदरिया से 18 किमी की दूरी पर बिहार के बक्सर जिले की सीमा शुरू होती है. बक्सर से पटना तक करीब 125 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क पहले ही शुरू हो चुकी है.