Punjab Politics: कैप्टन की नाराजगी के बीच सिद्धू को मिलेगी पंजाब कांग्रेस की कमान? आज एलान संभव
ABP News
सिद्धू को पार्टी की कमान मिलने की खबरों के बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत आज चंडीगढ़ जा रहे हैं. चंडीगढ़ जाने से पहले उन्होंने दिल्ली में यही कहा कि सबको खुश नहीं किया जा सकता.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस को लेकर आज बड़ा एलान हो सकता है. क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की चर्चा तेज हो गई है. इस बीच आज पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. जहां वो कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे. वहीं कैप्टन ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है. सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन की चिट्ठी 10 जनपथ पहुंचाई गई है. सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना से कैप्टन नाराज हैं. गांधी परिवार और नवजोत सिंह सिद्धू के रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं. कैप्टन और सिद्धू के बीच छत्तीस का आंकड़ा भी जगजाहिर है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कैप्टन पार्टी से बगावत करेंगे. क्या पंजाब कांग्रेस में टूट हो सकती है? फिलहाल तो इन कयासों को कांग्रेस दरकिनार कर पार्टी को एकजुट बता रही है.More Related News