Punjab News: अकाली दल ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला
ABP News
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत पर सिख भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.
पंजाब कांग्रेस का विवाद खत्म नहीं हो रहा है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत आज दोपहर 12 बजे राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे. इस बीच शिरोमणी अकाली दल ने पंजाब सरकार से हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. शिरोमणी अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने हरीश रावत के ‘पंज प्यारे’ वाले बयान को लेकर केस दर्ज करने की मांग की है. दरसअल, मंगलवार को हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और चार कार्यकारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद रावत ने इन पांचों नेताओं के लिए ‘पंज प्यारे’ शब्द का इस्तेमाल किया. इस पर शिरोमणी अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, “मैं पंजाब सरकार से कांग्रेस के हरीश रावत के खिलाफ पीसीसी प्रमुख और उनकी टीम को "पंज प्यारे" कहकर सिख भावनाओं को आहत करने के लिए मामला दर्ज करने का आग्रह करता हूं. उन्हें पता होना चाहिए कि पंज प्यारे का सिख धर्म में महत्व है, अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए, यह मजाकिया नहीं है.”More Related News