Punjab New CM: सुखजिंदर रंधावा का नाम लगभग तय, आलाकमान की मुहर का इंतजार
Zee News
Punjab New CM: इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कांग्रेस में नए नेता के नाम पर मंथन चल रहा था.
नई दिल्लीः पंजाब से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने सीएम पद के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम का प्रस्ताव रखा है. उनके नाम पर आलाकमान की मुहर का इंतजार है. दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अंबिका सोनी के बीच बैठक चल रही है. शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से कांग्रेस में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन चल रहा था और आम सहमति बनाने की कोशिश हो रही थी. Punjab political developments | After discussion with the Punjab MLAs, AICC has proposed the name of Sukhjinder Randhawa for the post of CM, a meeting is going on at the residence of Rahul Gandhi with Ambika Soni in Delhi: Sources
कैप्टन सरकार में थे मंत्री 62 वर्षीय सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के डेरा बाबा नानक सीट से विधायक हैं. अभी वह राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उनके पास सहकारिता और जेल विभाग है. — ANI (@ANI)