Punjab Election 2022: BJP और कैप्टन अमरिंदर के गठबंधन ने पंजाब में जारी किया अपना संकल्प पत्र, जानिए क्या वादे किए हैं
ABP News
Punjab Election 2022: संकल्प पत्र केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब में बीजेपी के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत, शिअद संयुक्त प्रमुख सुखदेव सिंह ढींढसा और हरजीत सिंह ग्रेवाल व सुभाष शर्मा ने जारी किया.
Punjab Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों, पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना 11 सूत्री ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जारी इस संकल्प पत्र में जैविक एवं संधारणीय खेती के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने, घटते जल स्तर पर काबू पाने के लिए मुफ्त वर्षा जल संचयन इकाइयां बनाने और संबद्ध कृषि क्षेत्रों को बढ़ावा देने का वादा किया गया है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने गांवों में खेलों को बढ़ावा देने की वकालत करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा की तर्ज पर नकद पुरस्कार देने का भी वादा किया.
संकल्प पत्र केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब में बीजेपी के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत, शिअद संयुक्त प्रमुख सुखदेव सिंह ढींढसा और बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल व सुभाष शर्मा ने जारी किया. पंजाब में बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पीएलसी और शिअद संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.