Punjab Election 2022: महज 31 साल की उम्र में मंत्री बने थे Bikram Singh Majithia, जानिए कौन हैं और क्यों रहते हैं विवादों में
ABP News
बिक्रम सिंह मजीठिया पहली बार साल 2007 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. जिसके बाद वह पहली बार पंजाब सरकार में मंत्री बने. मजीठिया का राजनीतिक रसूख का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी बहन हरसिमरत कौर और उनके बहनोई सुखबीर सिंह बादल हैं.
पंजाब में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस, आप, शिअद और पंजाब लोक कांग्रेस के चुनाव अभियान में पूरी तरह जुट चुकी है. इस बार अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी मैदान में है. मजीठिया को राजनीति विरासत के तौर पर मिली है. बीजेपी-शिअद गठबंधन की सरकार में मजीठिया पंजाब में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
बिक्रम सिंह मजीठिया सांसद और पूर्व केंद्रिय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर के भाई हैं. मजीठिया दो बार मजीठा विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा वे यूथ शिअद के अध्यक्ष है. हालांकि मजीठिया अक्सर विवादों से भी घिरे में रहते हैं.