Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के भांजे भूपेंद्र सिंह 'हनी' को ईडी ने किया गिरफ्तार, गरमाई सियासत
ABP News
Punjab Assembly Election: पंजाब चुनावों के लिए आगामी 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. इससे पहले सीएम चरणजीत सिंह 'चन्नी' के भांजे की गिरफ्तारी से सियासत में भूचाल आ गया है.
Punjab Election Update: पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी के लिए एक बार फिर मुश्किल खड़ी हो गई है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह 'चन्नी' के भांजे भूपेंद्र सिंह 'हनी' को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को हनी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 8 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया. चन्नी के भांजे पर कार्रवाई होते ही पंजाब की सियासत गरमा गई है. एक तरफ विपक्ष इसको लेकर हमलावर नजर आ रहा है, तो कांग्रेस इसे बीजेपी का पैंतरा बता रही है.
पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने कहा, " हमें पहले दिन से ही पता था कि यह कुछ ऐसा करेंगे. ईडी के जरिए ये लोग डराकर चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं. दलित परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. पश्चिम बंगाल में अभी केंद्र सरकार ने अपनी एजेंसियों के जरिए ममता को परेशान किया था, लेकिन जनता ने इनको हरा दिया. पंजाब में भी लोग इन को हराकर इसका जवाब देंगे." डिप्टी सीएम ने कहा कि, "पीएम मोदी विक्रम सिंह मजीठिया पर रेड करवाएं, जो उनके चहेते हैं. अगर ऐसा हुआ तो हम मानेंगे कि इंसाफ हो रहा है." दूसरी तरफ कांग्रेस के मंत्री तृप्त रजिंदर बाजवा ने भी कहा कि बीजेपी का काम करने का यही तरीका है. पहले बंगाल में ममता बनर्जी के रिश्तेदारों को तंग किया था, फिर महाराष्ट्र में भी ईडी की रेड करवाई गई. आम लोगों पर इस कार्रवाई का कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग सीएम चन्नी के अच्छे कामों को जानते हैं.