Punjab Election: चन्नी के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी ने कहा- एजेंसी के जरिए लोगों को परेशान किया गया
ABP News
Punjab Illegal Mining Case: ED ने चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी को कथित अवैध रेत खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है. भूपिंदर सिंह मुख्यमंत्री चन्नी की पत्नी की बहन के बेटे हैं
Punjab Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के रिश्तेदार को गिरफ्तार किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी एजेंसी का इस्तेमाल लोगों को परेशान करने के लिए कर रही है.
एबीपी न्यूज से प्रियंका गांधी ने कहा, "जो एजेंसी है वो पिछले 7-8 सालों जब से बीजेपी की सरकार आयी तब से एजेंसी को डिप्लॉय ही लोगों को परेशान करने के लिए किया गया है. जो लोग इनके खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं. इन्हें पता है कि पंजाब में कांग्रेस जीतने वाली है. चन्नी पॉपुलर हैं तो ये अब उनके परिवार के पीछे पड़े हुए हैं. ये कोई नई बात नहीं, जनता समझती है."