Punjab Congress: Navjot Singh Siddhu की ताजपोशी तय या 'क्लाइमेक्स' अभी बाकी? कैप्टन Amrinder Singh ने रखीं शर्तें
Zee News
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के प्रदेश अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज हो गई हैं हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने कुछ शर्तें रखी हैं.
चंडीगढ़: लंबे समय से चली आ रही पंजाब कांग्रेस की खींचतान खत्म हो सकती है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के कांग्रेस की राज्य इकाई का अगला अध्यक्ष बनने की अटकलें तेज हैं. सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हो सकते हैं लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) की मुलाकात आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली और इसके बाद सिद्धू ने जाखड़ को बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताया. वहीं, जाखड़ ने सिद्धू को सक्षम व्यक्ति करार दिया. सिद्धू ने जाखड़ के पंचकूला स्थित आवास पर मुलाकात की. जाखड़ से मिलने के बाद सिद्धू ने चंडीगढ़ में कुछ मंत्रियों समेत अन्य नेताओं से भी मुलाकात की. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल सिंह से मुलाकात की. ये नेता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं.More Related News