Punjab: रावत से मुलाकात के बाद बाद Amarinder Singh के बदले सुर, बोले- आलाकमान का फैसला सबको मान्य
Zee News
पंजाब कांग्रेस में मची रार शांत हो सकती है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) से मिलने के बाद सुर बदल गए हैं.
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में मची रार शांत हो सकती है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) से मिलने के बाद सुर बदल गए हैं. रावत से मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लिया गया कोई भी फैसला सभी को मान्य होगा. अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) में मतभेद की वजह से पंजाब कांग्रेस में बढ़े तनाव के बीच रावत चंडीगढ़ गए हैं. ऐसी अटकलें हैं कि क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को पंजाब में कांग्रेस इकाई का प्रमुख बनाया जा सकता है. सीएम अमरिंदर से मुलाकात के बाद प्रभारी हरीश रावत ने भी कहा है कि अमरिंदर सिंह आलाकमान का हर फैसला मानेंगे. दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मुलाकात की है.More Related News