Punjab में केवल 5 दिनों लायक बची हैं Corona Vaccine? Captain Amarinder Singh का बड़ा दावा
Zee News
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा है कि उनके राज्य में केवल 5 दिनों की कोरोना वैक्सीन शेष बची है. उन्होंने कहा कि यदि तुरंत ही मदद नहीं मिली तो राज्य में स्थिति गड़बड़ा जाएगी.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कोरोना वैक्सीन की कथित कमी पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में केवल 5 दिनों की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) शेष बची हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने और वैक्सीन नहीं भेजी तो राज्य में वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो सकता है. In a meeting with President Sonia Gandhi Ji to review the situation with Chief Ministers of Congress-ruled States. Apprised her of the aggressive measures being taken by Punjab to combat the latest surge. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि राज्य में रोजाना 85,000 से 90,000 लोगों को कोरोना (Coronavirus) के टीके लगाए जा रहे हैं. अभी राज्य के पास 5.7 लाख टीकों का भंडार बचा हुआ है. इस स्पीड से कोरोना वैक्सीनेशन होता रहा तो अगले 5 दिनों में यह भंडार खत्म हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार उन्हें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की ओर खेप भेजेगी. सीएम ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर अगली तिमाही के लिए कोरोना वैक्सीन की पुख्ता आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. — Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder)More Related News