Priyanka Gandhi in UP: मिशन 2022 को लेकर प्रियंका गांधी की मैराथन बैठकें, कहा- टिकट बंटवारे में होगी संगठन की भूमिका
ABP News
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस कड़ी में प्रियंका गांधी लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं.
लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के यूपी प्रवास के तीसरे शनिवार को भी मिशन 2022 (Mission 2022) को लेकर बैठकों का दौर जारी रहा. प्रियंका ने शनिवार को 4 जोन के पदाधिकारियों साथ बैठक की. कुल 2 दिनों में प्रियंका ने जिला एवं शहर अध्यक्ष, प्रदेश सचिव, महासचिव और प्रदेश उपाध्यक्षों से एक-एक कर रिपोर्ट ली. प्रियंका वैसे तो गुरुवार को ही लखनऊ आ गयी थी, लेकिन बैठकों का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हुआ. दो दिनों में प्रियंका की अध्यक्षता में प्रदेश के 831 ब्लाक, 2614 वार्ड और 8134 न्यायपंचायत की रिपोर्ट पर मंथन किया गया. टिकट बंटवारे में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी: प्रियंकाMore Related News