Primary Schools Reopening: कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुलेंगे स्कूल, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई
ABP News
Primary Schools Reopening: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में प्राइमरी स्कूल एक सितंबर से खुलने वाले हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत स्कूल खोले जाएंगे.
Gautam Buddh Nagar Primary Schools: कोरोना (Coronavirus) महामारी को देखते हुए हुए कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूल (School) कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करते हुए खोले जाएंगे. लेकिन, नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्कूल खोलने से पहले किस तरह की तैयारी की गई है और अधिकारियों ने स्कूल खोलने से पहले स्कूल प्रबंधन को किस तरह के निर्देश दिए हैं इसी को लेकर एबीपी गंगा की टीम ने खास पड़ताल की है. अभिभावक पर दबाव नहीं डाला जाएगाएबीपी गंगा ने जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी डीके श्रीवास्तव से खास बातचीत की है. बातचीत करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे. लेकिन, ये अभिभावकों की मर्जी होगी कि वो अपने बच्चे को स्कूल भेजें या नहीं. किसी अभिभावक पर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा.More Related News