Power Cut पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले Sidhu ने नहीं भरा Electricity Bill, 8 लाख से ज्यादा है बकाया
Zee News
पंजाब (Punjab) में बिजली संकट पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अब खुद सवालों में घिरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता सिद्धू ने कई महीनों से बिजली का बिल (Electricity Bill) नहीं भरा है.
अमृतसर: पंजाब (Punjab) में बिजली संकट पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अब खुद सवालों में घिरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता सिद्धू ने कई महीनों से बिजली का बिल (Electricity Bill) नहीं भरा है. उन पर बिजली कंपनी का आठ लाख रुपये से ज्यादा बकाया होने की बात सामने आई है. इस खुलासे ने बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू को पूरी तरह खामोश कर दिया हैं. उन्होंने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt Amarinder Singh) और सिद्धू के बीच मनमुटाव चल रहा है. सिद्धू समय -समय पर सरकार के लिए असहज स्थिति उत्पन्न करते रहते हैं. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) ने हाल ही में पावर कट (Power Cut) के मुद्दे को लेकर अपनी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यदि सही दिशा काम किया जाए तो बिजली कटौती की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. लेकिन अब बकाया बिल के खुलासे के बाद सिद्धू खुद बैकफुट पर आ गए हैं. पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (PSPCL) की वेबसाइट ने बिजली संकट की चिंता करने वाले सिद्धू की पोल खोलकर रख दी है.More Related News