PNB देने जा रहा सस्ता घर खरीदने का मौका, 15 जून को नीलाम होंगे हजारों मकान और जमीनें
Zee News
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 15 जून को डिफॉल्ट प्रोपर्टी की नीलामी करने जा रहा है. इस दौरान कम दाम पर घर, दुकान आदि खरीदी जा सकती हैं. अगर आप भी जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सबसे अच्छा मौका है.
नई दिल्ली: सस्ते दामों में घर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) खास ऑफर लेकर आया है. बैंक ने नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी करते हुए बताया कि, '15 जून को 12865 मकान, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रीयल और एग्रीकल्चर लैंड सस्ते दामों पर नीलाम की जाएंगी.' ऐसे में अगर आप भी नया घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप भी इस नीमाली में शामिल हो सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे. Not all 2021 goals have to wait. PNB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'प्रॉपर्टी में निवेश करना चाह रहे हैं? तो आप 15 ptv 2021 को मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं. इस नीलामी में रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी सस्ते में खरीद सकते हैं.' इसके बारे में जब बैंक से और जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि इस समय बैंक 12865 रेसिडेंशियल प्रापर्टी की नीलामी कर रहा है. इसके अलावा 2808 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1403 इंडस्ट्रियल प्रापर्टी, 101 एग्रीकल्चर प्रापर्टी हैं. डिफॉल्ट की लिस्ट में आने के कारण इन सभी प्रापर्टियों की नीलामी बैंक की ओर से की जाएगी.More Related News