PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब एक ही ATM से निकाल सकेंगे 3 अकाउंट से पैसा, जानें कैसे?
Zee News
PNB Customers: पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 'एडऑन कार्ड' और 'एडऑन अकाउंट' नाम से दो सुविधाएं दे रहा है. जिसके तहत एक डेबिट कार्ड से तीन अकाउंट लिंक कराए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: पीएनबी (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक आपके लिए बेहतरीन सेवा लेकर आया है. दरअसल, देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों को एक अकाउंट पर एक ही एटीएम डेबिट कार्ड (ATM/Debit Card) दिया जाता है. क्योंकि एक डेबिट कार्ड से एक ही बैंक अकाउंट (Bank Account) लिंक होता है. लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक डेबिड कार्ड से तीन बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है. यानी अब ग्राहकों को एक कार्ड से तीन बैंक की राशि निकालने का फायदा मिलेगा. पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा लाया है. बैंक अपने ग्राहकों को ‘एडऑन कार्ड’ (Add On Card) और ‘एडऑन अकाउंट’ (Add On Account) नाम से दो सुविधाएं दे रहा है. एडऑन कार्ड फैसिलिटी (Add on Card Facility) के तहत एक बैंक अकाउंट पर तीन डेबिट कार्ड (Debit Cards) ले सकते हैं. वहीं एडऑन अकाउंट फैसिलिटी (Add on Account Facility) के तहत एक डेबिट कार्ड से तीन अकाउंट लिंक कराए जा सकते हैं. यानी अब एक कार्ड से कई फायदे हो सकते हैं.More Related News