PNB के ग्राहकों के लिए सस्ता हुआ Loan! बैंक ने घटाईं MCLR की ब्याज दरें, क्या आपको होगा फायदा?
Zee News
PNB Home Loan: होम लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है, सरकारी क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने MCLR ब्याज दरों में कटौती कर दी है. PNB ने 1 साल का MCLR 0.05 परसेंट घटाकर 7.30 परसेंट कर दिया है. नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं.
नई दिल्ली: PNB Home Loan: होम लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है, सरकारी क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने MCLR ब्याज दरों में कटौती कर दी है. PNB ने 1 साल का MCLR 0.05 परसेंट घटाकर 7.30 परसेंट कर दिया है. नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. इसकी जानकारी PNB ने शेयर बाजार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए दी है. इसके अलावा 6 महीने और 3 महीने की अवधि वाले MCLR में 0.10 परसेंट की कटौती की गई है. 6 महीने का MCLR अब 7 परसेंट हो गया है जबकि 3 महीने वाला MCLR अब 6.8 परसेंट हो गया है. जबकि ओवरनाइट, 1 महीना और तीन साल के MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है.More Related News