PM Modi in US: Washington का वह होटल, जहां PM Modi करेंगे 5 टॉप CEO से 'पावर टॉक'
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. इस दौरे में आज पहले दिन वह वाशिंगटन में पांच दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मिलेंगे. इस दौरान वह भारत-अमेरिका के बीच कारोबारी संभावनाओं को विकसित करने पर बात कर सकते हैं. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने होटल में हैं लेकिन कुछ ही देर में उनके व्यस्त कार्यक्रमों का सिलसिला शुरु होगा. भारतीय समय के मुताबिक शाम सवा सात बजे पीएम मोदी होटल के अब्राहम लिंकन सुइट में 5 अमेरिकी कंपनियों के सीईओ CEOs के साथ बैठक करेंगे. हर सीईओ के साथ करीब 15 मिनट तक बात होगी. इस वीडियो में देखें वॉशिंगटन का वह होटल, जहां पीएम मोदी करेंगे 5 टॉप CEO से बात.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.