PM Modi in Scotland: पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन के साथ की बैठक, आतंकवाद, अफगानिस्तान समेत इन मुद्दों पर की चर्चा
ABP News
PM Modi in Scotland: सीओपी-26 जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की.
PM Modi in Scotland: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जलवायु परिवतर्तन पर हो रही 26वीं कॉर्पोरेशन ऑफ पार्टीज (COP26) में हिस्सा लेने के लिए ग्लासगो पहुंचे हैं. सीओपी26 की अध्यक्षता ब्रिटेन कर रहा है और इसका समापन 12 नवंबर को होगा. यहां सीओपी-26 जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की.
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है जिसमें कहा गया, "दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान, आतंकवाद, हिंद-प्रशांत, सप्लाई चेन के लचीलापन और कोविड महामारी के बाद वैश्विक आर्थिक सुधार सहित क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की." विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान पीएम मोदी ने भारत में जल्द ही पीएम जॉनसन का स्वागत करने की इच्छा दोहराई."