PM Modi in G-20: दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक पंचायत में दिखेगा देश का दम, जानिए भारत पर क्यों टिकी हैं दुनिया की नज़रें
ABP News
PM Modi in Rome for G20 Summit: 12 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इटली की धरती पर कदम रख रहे हैं. इस मौके पर पहली बार इटली के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी की आमने-सामने मुलाकात होगी.
PM Modi in G-20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 2 देशों के 5 दिनों के दौरे की शुरुआत इटली (Italy) से हो रही है. आज पीएम मोदी G20 देशों की बैठक में शामिल होंगे. बैठक 20 देशों की होनी है, लेकिन इसका संबंध दुनिया के 200 से ज्यादा देशों से है. जबकि सबकी नजर भारत पर होगी. बड़ी बात यह है कि 12 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इटली की धरती पर कदम रखा है. इस मौके पर पहली बार इटली के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी की आमने-सामने मुलाकात होगी. इसके बाद पीएम मोदी ब्रिटेन के ग्लास्गो में जलवायु परिवर्तन की चुनौती से मुकाबले की साझा रणनीति पर होने वाले COP26 महा मंथन में भी हिस्सा लेंगे. जानिए इस बैठक से भारत को क्या मिलेगा और दुनिया की नज़रे देश पर क्यों टिकी हैं.
पहले G20 के रुतबे को जानिए