PM Modi ने यूपी में दिया UPYOGI का नारा, अखिलेश ने निशाना साधते हुए कहा- सरकार अनुपयोगी है
ABP News
Election 2022: पीएम मोदी ने 'माफियाओं' को खत्म करने और राज्य में बहुत सारे विकास कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने के लिए एक नया नारा 'यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी' दिया.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक नया चुनावी नारा दिया. उन्होंने कहा कि ‘यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी.’ पीएम मोदी के इस नारे पर UP पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने प्रदेश की मौजूदा सरकार को राज्य के लिए अनुपयोगी करार दिया.
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, "हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है. यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है. ‘यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा’."