PM Modi ने ओलंपिक खिलाड़ियों में भरा जोश, कहा- जीत का प्रेशर नहीं लेना, अपना बेस्ट देना
Zee News
टोक्यो ओलंपिक जाने वाले 15 खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने संवाद किया. मेडल जीतने के लिए शुभकामनाएं दी. 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक शुरू हो रहा है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Tokyo Olympics जाने वाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ बातचीत कर रहे हैं. केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, MoS निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने ओलंपिक में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरा. Nation is talking about you after your feat in Paris. You're world number 1 now. Your journey is very special: PM Modi to archer Deepika Kumari Let us all . Interacting with our Tokyo Olympics contingent. टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है, आप बस अपना 100% दें. उन्होंने ये भी कहा कि पूरा भारत आपके साथ है. "My journey has been good from the beginning, I started with bamboo bow and then moved to modern bow gradually," Deepika Kumari says. — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News