PM Kisan: किसान योजना में अब सालाना किस्त के साथ मिलेगी 5000 रु की मंथली Pension, फटाफट उठाएं लाभ
Zee News
PM Kisan Maan Dhan Pension Scheme: पीएम किसान योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. इस स्कीम में 18 साल से 40 साल तक का कोई भी किसान निवेश कर सकता है. इसके तहत किसान को 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.
नई दिल्ली: PM Kisan scheme/PM kasan maandhan pension scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) केंद्र सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना में से एक है. इस स्कीम में 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है. इस योजना के तहत किसानों के लिए पेंशन की सुविधा पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Pension Scheme) के रूप में भी है.
अगर आप पीएम किसान में अकाउंट होल्डर हैं, तो आपको इसका लाभ लेने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी. आपका डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्कीम में भी हो जाएगा. आइये जानते हैं इस स्कीम के फीचर और बेनिफिट्स.