PM मोदी की जी-7 स्पीच पर चिदंबरम ने किया हमला, कही यह बड़ी बातें
Zee News
चिदंरबम ने ट्वीट किया, "जी-7 आउटरीच मीटिंग में पीएम मोदी का खिताब मोटवेशनल होने के साथ-साथ अजीबो-गरीब भी था. मोदी सरकार जो उपदेश दुनिया को देती है उसे पहले भारत में अमल में लाना चाहिए."
नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने जी-7 ग्रुप की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से जम्हूरियत और वैचारिक स्वतंत्रता (Ideological Freedom) पर जोर दिए जाने को लेकर सोमवार को उन पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार जो उपदेश पूरी दुनिया को देती है तो उस पर उसे पहले खुद अमल करना चाहिए. क्योंकि जहां तक कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का सवाल है, भारत सबसे अलग है। हम सबसे अधिक संक्रमित और सबसे कम टीकाकरण वाले देश हैं (जनसंख्या के अनुपात में)। — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN)More Related News