Pitru Paksha 2021: पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृपक्ष में करें इन चीजों का दान, मिलेगा आशीर्वाद
ABP News
Pitru Paksha Donation: पितृपक्ष (Pitru Paksha) को आरंभ हुए आज पांच दिन हो चुके हैं. पितरों को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इन दिनों खूब दान-दक्षिणा दी जाती है.
Pitru Paksha 2021: पितृपक्ष (Pitru Paksha) को आरंभ हुए आज पांच दिन हो चुके हैं. पितरों को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इन दिनों खूब दान-दक्षिणा दी जाती है. पितृपक्ष में दान (Doantion In Pitru Paksha) का भी विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध पक्ष (Sharadh) में पितरों का पिंडदान, तर्पण और दान आदि किया जाता, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके और वे तृप्त होकर वापस लौटें. मान्यता है कि श्राद्ध के दिनों में पितर यमलोक से धरती पर आते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद देकर जाते हैं. पितृपक्ष के दौरान दान का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं श्राद्ध पक्ष में किन चीजों का दान उत्तम माना गया है, जिनसे पितरों को तृप्ति मिलती है.
पितृपक्ष में करें इन चीजों का दान (Donation Of These Things In Pitru Paksha)