PF Fraud: PF के नाम पर मुंबई में हुई एक करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
ABP News
PF Fraud: PF धोखाधड़ी का ये मामला मुंबई के अंधेरी इलाके का है. यहां सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले कर्मचारियों की पगार से PF के पैसे काटे तो गए, लेकिन उसे PF ऑफिस में जमा ही नहीं कराया गया.
PF Fraud: भविष्य की जरूरतों में काम आ सके इसलिए कर्मचारियों की तनख़्वाह का कुछ हिस्सा प्रॉविडेंट फंड (PF) के तौर पर काटा जाता है. लेकिन मुंबई के अंधेरी इलाके से PF के नाम पर धोखाधड़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले कर्मचारियों की पगार से PF के पैसे काटे तो गए, लेकिन उन पैसों को PF कार्यालय में जमा ही नहीं कराया गया. पुलिस के अनुसार PF के नाम पर काटी गई ये रकम एक करोड़ से ज्यादा की है. ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 34 के तहत मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.More Related News