Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार 5वें दिन इजाफा, जानिए आज कितना महंगा हुआ तेल
ABP News
Petrol-Diesel Rate Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का दाम सुधरकर 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.9 रुपये प्रति लीटर पर कायम है.
Petrol-Diesel Price Hike: देशभर में आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Rate Today) की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पांचवां दिन है जब पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. तेल के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. राजधानी दिल्ली में आज दोनों ईंधन की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के अनुसार देश की राजधानी में आज की पेट्रोल 35 पैसे चढ़कर 107 रुपए 59 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया, जो शनिवार को 107.24 रुपये पर था. वहीं, डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96 रुपए 32 पैसे रुपये लीटर हो गया है. राजधानी में पेट्रोल-डीजल के दाम इस सप्ताह करीब-करीब रोज बढ़े हैं. एक तरफ जहां त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ ही हर चीज़ का दाम बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इन सबके महंगे हो जाने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हो रहा है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है.