Petrol-Diesel Price Today : डीजल के दामों में लगी आग! चार दिनों में तीसरी बार हुआ महंगा, ये हैं नए रेट
NDTV India
Petrol, Diesel Price Today on 27th September, 2021 : पिछले चार दिनों में आज तीसरा दिन है, जब डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल में एक बार फिर 25 से 27 पैसों की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
देश में एक बार फिर डीजल के दामों में बढ़ोतरी (Diesel Price hike) होने लगी है. पिछले चार दिनों में सोमवार यानी 27 सितंबर, 2021 को तीसरा दिन है, जब डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल में एक बार फिर 25 से 27 पैसों की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद दिल्ली में डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके पहले रविवार को भी डीजल इतना ही महंगा हुआ था. वहीं, शुक्रवार को भी ईंधन के दाम बढ़ाए गए थे. बता दें कि पेट्रोल के दाम अभी भी स्थिर चल रहे हैं. दिल्ली में डीजल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है. मुंबई में डीजल की कीमत 96.68 से बढ़कर 96.94 पर पहुंच गई है. यहां पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.