Petrol Diesel Price: ममता बनर्जी ने कहा - एकतरफा थी पीएम मोदी के साथ बातचीत, तेल की कीमतों में कटौती करे सरकार
ABP News
Petrol Diesel Price: पीएम मोदी ने इस बैठक में पश्चिम बंगाल का भी जिक्र किया था और कहा था कि राज्य ने तेल पर लगने वाले टैक्स में कटौती नहीं की, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पाई.
पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खूब चर्चा में है. क्योंकि इस बैठक में पीएम मोदी ने पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले टैक्स का जिक्र कर गैर बीजेपी शासित राज्यों पर हमला बोला. हालांकि इस बैठक में राज्यों को बोलने का मौका नहीं मिला, इसीलिए अब सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ से बयान जारी किया जा रहा है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी जवाब दिया है.
पीएम के साथ एकतरफा थी बातचीत - ममतापीएम मोदी ने इस बैठक में पश्चिम बंगाल का भी जिक्र किया था और कहा था कि राज्य ने तेल पर लगने वाले टैक्स में कटौती नहीं की, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पाई. अब ममता बनर्जी ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत एकतरफा थी. हम उनसे सहमत नहीं हैं.