Petrol-Diesel के दाम अभी और बढ़ेंगे, 3 रुपये तक महंगा होगा पेट्रोल, जानिए सरकार क्यों नहीं कर रही कुछ?
Zee News
Petrol Price Today 03 June 2021: देश में पेट्रोल का रेट 100 रुपये के पार जा चुका है, अब डीजल भी कुछ ही दिनों में 100 रुपये की ऊंचाई को छू लेगा, लेकिन ये महंगाई की शामत यहीं नहीं रुकने वाली. जी न्यूज को एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम थमने वाले नहीं हैं.
नई दिल्ली: Petrol Price Today 03 June 2021: देश में पेट्रोल का रेट 100 रुपये के पार जा चुका है, अब डीजल भी कुछ ही दिनों में 100 रुपये की ऊंचाई को छू लेगा, लेकिन ये महंगाई की शामत यहीं नहीं रुकने वाली. जी न्यूज को एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम थमने वाले नहीं हैं. यानी आम आदमी की कमर महंगाई से अभी और टूटेगी. जी न्यूज को एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि सरकार का अभी तेल की बढ़ती कीमतों में दखल देने का कोई इरादा नहीं है. बल्कि सरकारी सूत्रों के हवाले से ये खबर मिली है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी धीरे-धीरे की जाएगी, यानी रेट को 10-10 पैसे बढ़ाया जाएगा. कीमतों में अचानक से किसी बड़ी बढ़ोतरी नहीं होगी, यानी सरकार महंगाई का झटका तो देगी, लेकिन जरा धीरे से. दाम अगर ऐसे ही बढ़ते रहे तो पेट्रोल 15-20 दिन में 2-3 रुपये प्रति लीटर और महंगा हो जाएगा, डीजल के दाम भी 1-2 रुपये तक बढ़ जाएंगे.More Related News