Pensioners: पेंशनर्स की जीवन को आसान करने के लिये एसबीआई ने किया ये बड़ा काम
ABP News
Pensioners Life Certificate: एक नवंबर से एसबीआई अपने पेंशनभोगी ग्राहकों को Video Life Certificate(VLC) की सेवा मुहैया कराने जा रहा है. SBI द्वारा दी जा रही ये सुविधा देश में पहली शुरुआत होगी.
Relief For Pensioners: एक नवंबर से भारतीय स्टेक बैंक पेंशनभोगियों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है. एक नवंबर से एसबीआई अपने पेंशनभोगी ग्राहकों को Video Life Certificate(VLC) की सेवा मुहैया कराने जा रहा है. SBI इस सुविधा के जरिये पेंशनभोगियों को अपने घरों में एक वीडियो कॉल के जरिये जीवन प्रमाण पत्र ( Life Certificate) जमा करने की सुविधा प्रदान करेगा.
SBI द्वारा दी जा रही ये सुविधा देश में इस तरह की पहली शुरुआत होगी. SBI ने ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि, "अब अपने घर से ही आराम से अपना Life Certificate जमा करें. 1 नवंबर 2021 को शुरू होने वाली हमारी Video Life Certificate सेवा पेंशनभोगियों को एक साधारण वीडियो कॉल के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा देगी.