Pegasus Spyware Case: पेगासस मामले में कई बड़े खुलासे, मुख्य सर्वर तक भी जानकारियां पहुंचने की बात आई सामने
ABP News
Pegasus Spyware Case: पेगासस जासूसी कांड को लेकर दुनिया के अनेक देशों मे हंगामा बरपा हुआ है. हंगामा इस कदर है कि इस जासूसी कांड की लपेट मे राष्ट्रपति स्तर तक की हस्तियां बताई जा रही हैं.
Pegasus Spyware Case: पेगासस मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. खुलासा ये है कि जिन लोगों के फोनों की जासूसी की जा रही है वो जानकारी केवल उनके क्लाइंट तक नहीं बल्कि पेगासस के सर्वर में भी जाती है यानी जिन देशों को ये बेचा गया उनके राज भी अब इस कंपनी के सर्वर मे मौजूद होंगे. दूसरा खुलासा यह कि एनएसओ का पूरा कंमाड इजरायली डिफेंस फोर्सेज से जुडे लोगों के पास रहा है और आज भी है. तीसरा अहम खुलासा यह कि पेगासस को इजरायल ने ऑपरेशन फिलिस्तीन चलाने के लिए बेचा गया? पेगासस जासूसी कांड को लेकर दुनिया के अनेक देशों मे हंगामा बरपा हुआ है. हंगामा इस कदर है कि इस जासूसी कांड की लपेट मे राष्ट्रपति स्तर तक की हस्तियां बताई जा रही हैं और अनेक देशों मे तो खुद इजरायल को सफाई देनी पड़ रही है. इस मामले को लेकर कई देश अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं करना चाहते और खुद इजरायल भी अधिकारिक तौर पर अनेक जानकारियां मुहैया कराने से कन्नी काट रहा है. सूत्रों की मानें तो इजरायल और पेगासस इस मामले में इसलिए जानकारी साझा करने से कन्नी काट रहे हैं क्योंकि उन्हें जो बात पेगासस खरीदने वाले लोगों से छुपाई थी वो धीरे-धीरे बाहर आती जा रही है और वह खुलासा यह है कि जो देश इन डिवाइस को खरीद चुके हैं, उनकी अहम जानकारियां केवल उनके पास ही नहीं बल्कि पेगासस के सर्वर में भी जा रही है.More Related News