PCB New President: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने बताया कब हो सकती है भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज, जानें
ABP News
Rameez Raja on Cricket Series with India: रमीज राजा ने कहा कि फिलहाल उन्हें अपने घरेलू और स्थानीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना है.
Rameez Raja Statement: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज की बहाली अभी असंभव है और वह इसके लिए जल्दबाजी में नहीं हैं. उनका ध्यान केवल देश के घरेलू क्रिकेट ढांचे पर केंद्रित है. पाक के पूर्व कप्तान रमीज राजा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने सोमवार को औपचारिक तौर पर अपना कार्यभार संभाला. उन्होंने माना कि पीसीबी का अध्यक्ष पद क्रिकेट की सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक है. उन्होंने कहा, "यह बहुत बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने से पहले सभी पहलुओं पर गौर किया था." भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रमीज ने कहा, ‘‘अभी यह असंभव है, क्योंकि राजनीति से खेलों पर बुरा प्रभाव पड़ा है और अभी यथास्थिति है. हम इस मामले में जल्दबाजी में भी नहीं हैं क्योंकि हमें अपने घरेलू और स्थानीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना है."More Related News