Patiala Violence: शिवसेना नेता की बर्खास्तगी के बाद गिरफ्तारी, पटियाला में कर्फ्यू | 10 बड़ी बातें
ABP News
Patiala Clash: ‘खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च’ का आयोजन ‘शिवसेना (बाल ठाकरे)’ नेता हरीश सिंगला ने किया था. मार्च आर्य समाज चौक से शुरू हुआ, जिसमें ‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाये गए.
Patiala Violence Updtaes: पटियाला हिंसा के मामले में शिवसेना से निष्कासित किए गए हरीश सिंगला को पटियाला पुलिस ने हिरासत में लिया है. पटियाला मामले में शिवसेना ने अपने ही नेता को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल बताते हुए बर्खास्त कर दिया था. पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को एक ‘खलिस्तान विरोधी मार्च’ को लेकर दो समूहों के बीच हुए पथराव में दो लोग घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. यह झड़प काली माता मंदिर के बाहर उस समय हुई जब ‘शिवसेना (बाल ठाकरे)’ नाम के एक संगठन के सदस्यों ने ‘खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च’ निकालना शुरू किया.
ये भी पढ़ें: