Patiala Violence: पटियाला हिंसा पर बोले राहुल गांधी- 'शांति और सद्भाव सबसे जरूरी, ये प्रयोग करने की जगह नहीं'
ABP News
Patiala Violence: राहुल गांधी ने कहा, 'सीमावर्ती पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य में किसी प्रयोग की जरूरत नहीं है यहां पर शांति और सद्भाव सबसे ज्यादा जरूरी है.'
Rahul Gandhi on Patiala Violence: पंजाब के पटियाला में हई सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) को लेकर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान भी आ गया है. राहुल गांधी ने कहा पटियाला से आने वाले विजुअल आपको विचलित कर सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इस बात को दोहरा रहा हूं, सीमावर्ती पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य में किसी प्रयोग की जरूरत नहीं है यहां पर शांति और सद्भाव सबसे ज्यादा जरूरी है.' उन्होंने आगे कहा, 'पंजाब सरकार से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंभीरता से अपील की जाए.' आपको बता दें कि शुक्रवार को पंजाब में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई जिसके बाद वहां पर एक हजार से भी ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है.
हालांकि अब पंजाब के पटियाला में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प अब शांत हो गई है. पंजाब पुलिस के जवानों ने मामले को काबू में कर लिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी पंजाब में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर ट्वीट किया, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'सीमावर्ती पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य में शांति और सद्भाव सबसे जरूरी, ये प्रयोग करने की जगह नहीं है.'